आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नहीं भर सकेंगे फर्राटा, अब होगा ई-चालान
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं के बाद ई-चालान करने का फैसला किया है। यूपीडा ने अब गति सीमा का उल्लंघन करनेवालों का मौके पर चालान करेगा।
लखनऊ, एबीपी गंगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुये अब ई-चालान का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इण्डस्ट्रियल डेवलेपमेंट यानी यूपीडा ने गति सीमा का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई करेगी। इस बात की जानकारी यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। तय मानक के मुताबिक अगर कोई चालक एक्सप्रेस वे पर 302 किलोमीटर की यात्रा 3 घंटे से कम वक्त में पूरी करता है तो चालान की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा आगरा (21 किलोमीटर) व लखनऊ (290 किलोमीटर) पर स्थापित किए गए आधुनिक उपकरणों द्वारा ली गई फोटो आदि डेटा की रिपोर्ट ई-मेल द्वारा लखनऊ व आगरा जिले के एसपी ट्रैफिक के कार्यालय को भेज कर ई-चालान जारी कराया जाएगा। इस संबंध में यूपीडा ने एसएसपी लखनऊ व एसएसपी आगरा को पहले ही अनुरोध पत्र भेज दिया था।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपीडा ने आगरा और लखनऊ दोनों टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था की है कि यदि कोई वाहन आगरा से लखनऊ अथवा लखनऊ से आगरा तक की दूरी 3 घंटे से पहले तय कर लेता है तो उसका निश्चित चालान किया जाएगा। अब तक 25 ई-चालान जारी किए गए हैं।
यह फैसला हाल ही में हुई बस दुर्घटना के बाद लिया गया है। जब एक निजी कंपनी की बस एक्सप्रेस वे पर ट्रक से जा टकराई थी। इस बस में 60 लोग सवार थे, जिनमे 7 की मौत हो गई और करीब 45 लोग घायल हो गये थे।