नई दिल्ली, एबीपी गंगा। निवेश तो बहुत से लोग करना चाहते हैं लेकिन रिस्क की वजह से कई बार इसकों लेकर उनकी प्लानिंग फेल हो जाती है। निवेश के लिए कई चीजें अहम होती हैं मसलन आपकी उम्र, आमदनी, वित्तीय जिम्मेदारी आदि। उदाहरण के तौर पर एक युवा में रिटायर हो चुके व्यक्ति के मुकाबले रिस्क लेने की क्षमता ज्यादा होती है। जबकि एक रिटायर शख्स निवेश को लेकर कई बार प्लानिंग करता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यह कैसे पता लगाया जाए कि कहां निवेश कर अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है और रिस्क फैक्टर भी कम होता है।
यहां कर सकते हैं सुरक्षित निवेश
इक्विटी से जुड़े निवेश जैसे शेयर, इक्विटी, म्यूचुअल फंड में कभी भी आपको घाटा हो सकता है। जबकि, अगर FD, PPF, KVP, NSC इनके मुकाबले कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं और ये रिस्क को नहीं चाहने वाले निवेशकों के लिए अच्छे ऑप्शन हैं। हालंकि, कम रिस्क वाले निवेश के ऑप्शन को चुनते हुए अपने फाइनेंनशियल गोल को ध्यान में रखें। इनमें निवेश करते समय टैक्स छूट, लगने वाले चार्ज, निवेश से बाहर निकलने के नियमों के बारे में जरूर पता करें।
FD है अच्छा ऑप्शन
एफडी भी निवेश करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। एफडी में निवेश करते समय लंबी अवधि में होने वाले फायदे को जान लें। एफडी की राशि को अलग-अलग बैंकों में बांट दीजिए और हर फंड में 1 लाख रुपये से कम की राशि रखें जिससे बैंक के बंद होने की स्थिति में नुकसान का खतरा कम हो। अगर आप डेट म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो अलग-अलग डेट फंड्स में अपना पैसा डालिए और कई म्यूचुअल फंड कंपनियों के साथ निवेश करें, इससे कम रिस्क होगा।
पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर दें ध्यान
आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं यहां आपके पैसे पर सरकार की गारंटी है। अगर पोस्टल डिपार्टमेंट रकम लौटाने में फेल हो तो पोस्ट ऑफिस के जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है। यानी किसी परिस्थिति में अगर पोस्टल डिपार्टमेंट निवेशकों की रकम लौटाने में फेल हो जाए तो यहां सरकार आगे बढ़कर निवेशकों के पैसों की गारंटी लेती है। यहां किसी भी स्थिति में आपका पैसा नहीं फंसता है। पोस्ट ऑफिस स्कीम में जमा पैसों का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है, इसी वजह से इन पैसों पर सरकार गारंटी भी देती है।