UP Roadways Bus: अगर आप भी होली 2022 पर अपने घर जाने का मन बना कर बैठे हैं और आपको ट्रेन में टिकट मिलने में दिक्कत हो रही है या फिर टिकट मिलने के बाद भी वो वेटिंग में है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप यूपी रोडवेज बसों के जरिए भी त्योहार पर अपने घर जा सकते हैं और अपनों के साथ होली का त्योहार मना सकते हैं. इसके लिए यूपी परिवहन निगम ने खास तैयारी की है जिसके तहत होली के मौके पर यूपी रोडवेज 7 से 8 दिन पहले से ही बसों की संख्या बढ़ाने वाला है. जिसकी टिकट आप घर बैठे बुक कर सकते हैं.
गाजियाबाद से चलेंगी 250 बसें
अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते है और होली पर अपने घर जाना चाहते है तो आपके लिए राहत भरी खबर है क्योंकि अब आपको अपने घर जाने के लिए कोई कड़ी मशक्कत नहीं करनी होगी बस गाजियाबाद तक आना है, गाजियाबाद के तमाम बस अड्डों से यूपी के लिए बसें चलाई जाएंगी. इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के गाजियाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी एके सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया की हर साल त्योहार से पहले यूपी अपनी रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ा देती है. उन्होंने बताया की होली से एक हफ्ते पहले लगभग 200 से 250 बसें अलग-अलग जगहों के लिए चलाई जाएंगी.
पूर्वांचल पर होगा फोकस
क्षेत्रीय अधिकारी एके सिंह ने बताया कि कुछ ही दिनों में चलने वाली इन 250 बसों का ज्यादा फोकस यूपी के पूर्वांचल हिस्से की ओर होगा क्योंकि इस क्षेत्र के ज्यादा लोग होली पर अपने घर जाते हैं. इसके साथ ही कई और जिलों के लिए बसें चलाई जाएंगी.
बस अड्डे से ले सकते हैं टिकट
इन बसों के लिए टिकट कैसे और कहां से मिलेगी इस पर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर बस अड्डों पर लोग सीधा जा कर टिकट ले सकते हैं अगर वो सामान्य बस में यात्रा करना चाहते हैं. वहीं अगर उन्हें एसी में यात्रा करना है तो इसके लिए वो यूपी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जा कर भी टिकट बुक कर सकते हैं.