Lucknow Administration: आप राजधानी लखनऊ में रहते हैं तो आज से आपको कई खास सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही कुछ सेवाओं को रद्द किया गया है. इसके बारे में प्रशासन ने जानकारी दी है. नीचे हम आपको इन्हीं सभी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं.


10 हजार बकायेदा पर आज से कटेगा कनेक्शन
लखनऊ विद्युत आपूर्ति प्रशासन (लेसा) आज से 10 हजार से ज्यादा बकायेदारों की चेकिंग करेगा. लेसा के मुख्य अभियंता विपिन जैन ने बताया कि ठाकुरगंज, चौक, अमीनाबाद सहित जिन इलाकों में लाइन लॉस अधिक है. 10 बजे से शाम चार बजे तक जांच की जाएगी. वहीं जो लोग बिजली चोरी कर रहे हैं उनपर मुकदमा कराएंगे.


दतिया-ओरछा के लिए जल्द चलेंगी बसें
लखनऊ वासियों को जल्द बसों की सुविधा मिलने जा रही है. लखनऊ से दतिया, ओरछा के लिए जल्द रोडवेज की बसें चलेंगी. यह आश्वासन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने झांसी के पंडित दीनदयाल सभागार में भाजयुमो के कार्यक्रम में दिया है. लोगों ने इस मामले में परिवहन मंत्री ने मांग की थी. जिसपर उन्होंने तुरंत हामी भरते हुए कहा कि जल्द समस्या दूर होगी.


UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भर्ती को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- कहीं देर न हो जाए...


अब घर पर मिलेगा इंडेन का छोटू 
लखनऊ में अब इंडेन का छोटू सिलेंडर (पांच किलो वाला) आपके दरवाजे पर मिलेगा. इंडियन ऑयल राज्य मुख्यालय से 'छोटू चला-सबके द्वार' ई वाहन से इस सेवा की शुरुआत की गई. ये वाहन शहर के कुल तीस जगहों पर जाएगा. लखनऊ में छोटू सिलेंडर का नया सिलेंडर 1626 रुपये में है. जबकि इसकी रिफिलिंग 682 रुपए में होगी.


बिजली उपभोक्ताओं के लिए यूट्यूब चैनल शुरु
लखनऊ में पावर कॉरपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए uppcl consumer connec यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है. मुख्य अभियंता विपिन जैन ने बताया कि इसका उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को निगम में सुविधाओं, योजनाओं, अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. इस यूट्यूब चैनल से लोगों को सहायता मिलेगी.


आज हमसफर समेत कई ट्रेनें रद्द रहेंगी
लखनऊ से चलने वाली हमसफर समेत कई ट्रेनें आज रद्द रहेंगी. गोडा में यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से 23 मई को हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इनमें गोरखपुर-ऐशबाग, आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर,  बरौनी-लखनऊ जंक्शन, लखनऊ-पाटलिपुत्र, ग्वालियर-बरौनी, छपरा कचहरी-गोमतीनगर रद्द रहेंगी.


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने दी अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- उन्हें घर से बाहर निकलकर...