Haridwar News: हरिद्वार में गंगा आरती देखना चाहते हैं तो जान लें, अब बदल गए नियम, होगी ऑनलाइन बुकिंग
Haridwar Ganga Aarti: उम्मीद है कि कुछ दिनों में ही यह व्यवस्था शुरु हो जाएगी. श्रीगंगा सभा की ओर से ऑनलाइन बुकिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है. 2100 रुपये में गंगा की मुख्य आरती बुक कर सकते हैं.
Haridwar Ganga Aarti Time: उत्तराखंड के हरिद्वार की मान्यता धार्मिक तौर पर बहुत है. यही वजह है कि देश के कोने-कोने से लोग यहां पूजा और गंगा आरती करने और देखने आते हैं. लेकिन अब हरकी पैड़ी पर होने वाली गंगा की विश्व प्रसिद्ध मुख्य आरती को पहली बार ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. अब तक श्रीगंगा सभा के मोबाइल नंबर पर कॉनटैक्ट करके आरती की बुकिंग करनी होती थी, लेकिन अब श्रद्धालु खुद आरती की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं.
2100 देने होंगे मुख्य आरती के लिए
जानकारी के मुताबिक अभी इसके लिए वेबसाइट पर काम किया जा रहा है, उम्मीद है कि कुछ दिनों में ही यह व्यवस्था शुरु हो जाएगी. श्रीगंगा सभा की ओर से ऑनलाइन बुकिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है. 2100 रुपये में गंगा की मुख्य आरती को बुक किया जा सकेगा.
ये है नई व्यवस्था
गौरतलब है कि हरिद्वार में ब्रहाकुंड में मुख्य और सहायक आरती को लेकर कुल 11 आरतियां होती हैं. मुख्य आरती के लिए 2100 रुपये और अन्य आरतियों के लिए 1100-1100 रुपये चार्ज किया जाएगा. इन आरतियों को दिखने के लिए देश-विदेश से रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. यह नई व्यवस्था आने से लोग आसानी से गंगा आरती देख सकेंगे.
नवसंवत्सर से होती है बुकिंग शुरू:
आरती की बुकिंग नवसंवत्सर से शुरु होती है. इस वर्ष 2 अप्रैल से आरती की बुकिंग शुरू हो गई थी. फिलहाल अगस्त तक मुख्य आरती की बुकिंग नहीं है. गंगा आरती देखने के लिए सितंबर महीने में कुछ चुनिंदा दिन ही खाली हैं. आरती देखने के लिए 21 मार्च 2023 तक की बुकिंग करवाई जा सकती है, क्योंकि इसके लिए लोग बुकिंग करवा चुके हैं. वहीं 2023 से 2024 के लिए बुकिंग 22 मार्च 2023 को शुरू होगी. गंगा आरती की बुकिंग करवाने के लिए आपको बेवसाइट ( https://shrigangasabha.org/) पर जाना होगा.