देहरादून. कोरोना काल में दवाइयों और जरूरी सामानों की कालाबाजारी के कई मामले सामने आ रहे हैं. कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. इसकी जिम्मेदारी आईजी अमित सिन्हा को दी गई है. अमित सिन्हा ने बताया कि अभी तक उनके पास कालाबाजारी को लेकर 147 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. जिनमें से एक शिकायत पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. बाकी शिकायतों का मौके पर जाकर समाधान किया गया. अमित सिन्हा ने बताया लगातार कालाबाजारी पर नजर बनी हुई है कहीं पर भी इस तरीके की शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.


एसडीआरएफ को मिली अहम जिम्मेदारी
वहीं, एसडीआरएफ को होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी की अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को चिकित्सीय सलाह के साथ ही मेडिकल किट भी एसडीआरएफ उपलब्ध करा रही है.


डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिमा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा एसडीआरएफ होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ लगातार संपर्क में है. अभी तक ढाई हजार लोगों को मेडिकल किट वितरित की गई है. इसके साथ ही जिन लोगों को अस्पताल में शिफ्ट करने की आवश्यकता होती है उन्हें अस्पतालों में शिफ्ट भी किया जा रहा है. रिद्धिमा अग्रवाल ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में जोमैटो के साथ टाइ अप करके होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिकल किट भेजी जा रही हैं.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Salt By Election Result 2021: बीजेपी के महेश जीना कांग्रेस उम्मीदवार से 1700 वोट से आगे


UP Panchayat Election Result 2021: चर्चित बिकरू गांव का नतीजा आया सामने, 25 साल बाद निष्पक्ष चुनाव में मधु बनी प्रधान