पिछले एक महीने से ज्यादा चल रही आईफा अवॉर्ड्स की तैयारी को विराम लग सकता है। आईफा अवॉर्ड्स कैंसिल होने का कारण कोरोना वायरस को माना जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईफा अवॉर्ड्स कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। आप को बता दें कि इंदौर में 27 से 29 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाना था।



देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े आयोजनों को रद्द करने वाली गाइडलाइन जारी की है। इस लिए कायस लगाए जा रहे है कि आईफा अवॉर्ड्स भी एक बड़े आयोजन में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक अगर आईफा अवॉर्ड्स कैसिल होता है तो सरकार को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड सकता है।



बॉलीबुड के अभिनेता और अभिनेत्री और मेहमानों के लिए इंदौर के लगभग सभी बड़े होटल्स बुक किए हैं। बताया जा रहा है कि आईफा अवॉर्ड्स कार्यक्रम के लिए इंदौर के अलग अलग होटलों में लगभग 6 हजार रूम बुक किए गए है। अगर आईफा अवॉर्ड्स कैसिल होता है तो होटलों में बुकिंग आदि कैसिंल हो सकते है।



आईफा अवॉर्ड्स में आने वाले मेहमानों के लिए 3 हजार से ज्यादा टैक्सियां बुक की गई हैं। मेहमानों को उज्जैन, महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर का भ्रमण कराया जाना तय है, इसके लिए भी बड़ी संख्या में टैक्सी और लग्जरी बसों को भी बुक कराया गया है।