IIIT Prayagraj Closed: ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देख IIIT प्रयागराज ने बंद की ऑफलाइन पढ़ाई, हॉस्टल भी खाली
बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर ना हो इसके लिए संस्थान की ओर से तैयारी की गई है. संस्थान और हॉस्टल तो बंद किए गए हैं लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो.
IIIT Prayagraj: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट को लेकर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) प्रयागराज में ऑफलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई है. इतना ही नहीं बल्कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को वापस घर जाने का निर्देश दिया गया है. संस्थान ने विद्यार्थियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगी दी है. हालांकि बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर ना हो इसके लिए संस्थान की ओर से तैयारी की गई है. संस्थान और हॉस्टल तो बंद किए गए हैं लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो.
बता दें कि इसके पहले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की स्थितियों को लेकर संस्थान में शुक्रवार को चर्चा हुई. इसके बाद कॉलेज को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि किसी भी विद्यार्थी को कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं जिन लोगों को पहले कैंपस में शामिल होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वह नहीं आ सके, उन्हें भी अगले आदेश तक परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं हॉस्टल वालों को भी वापस घर भेज दिया गया है.
#Omicron: Indian Institute of Information Technology, Prayagraj stops offline learning, closes its hostels
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2021
यह भी पढ़ें- Omicron- इस नए वैरिएंट से जुड़े जेहन में उभरने वाले 5 सवालों का जानिए सटीक और सही जवाब, यहां देखें डिटेल्स
कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना की दो लहर के बाद अब देश-दुनिया में इस संक्रमण को रोकने की कोशिश हो रही है. अबतक इस वैरिएंट के बारे में विशेषज्ञों को ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इसे चिंताजनक जरूर बताया है.
यह भी पढ़ें- Omicron Variant: ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रोन वेरिएंट, 75 नए केस दर्ज, संख्या बढ़कर हुई 104