IIM Plan For Kanpur: कानपुर (Kanpur) शहर गंदगी और भीषण ट्रैफिक जाम के लिए देशभर में बदनाम है. ऐसे में इस बदनामी के दाग को हटाने के लिए कानपुर जिला प्रशासन (Kanpur Administration) और पुलिस आईआईएम इंदौर (IIM Indore) के साथ मिलकर काम करने का प्लान बना रहे हैं, ताकि शहर वासियों को एक बेहतर जिंदगी दी जा सके. शहर भर में लगने वाला जाम और भीषण गंदगी बाहर से आने वाले लोगों के लिए कानपुर की पहचान बन चुकी है. इसी दाग को मिटाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. 


तस्वीर बदलने की कवायद
अराजक यातायात जाम, गंदगी व अतिक्रमण से बेहाल शहर की तस्वीर बदलने की कवायद फिर से शुरू हुई है. मंडलायुक्त की पहल पर भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर के साथ आज एक अनुबंध हुआ. इसमें स्मार्ट सिटी लिमिटेड, कानपुर विकास प्राधिकरण व पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने हिस्सा लिया. 3 साल के इस अनुबंध के तहत यह सब मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के मिशन में जुड़ेंगे.


IIM इन्दौर खींचेगा खाका


आईआईएम इंदौर, अयोध्या के बाद अब कानपुर को स्वच्छ व जाम मुक्त करने का खाका बनाएगा. इंदौर की तरह शहर का भी स्वच्छता मॉडल तैयार होगा. शहर के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की योजना है. औद्योगिक हब के रूप में राष्ट्रीय क्षितिज पर भी बेहतर तस्वीर रखी जाएगी. इसके लिए आईआईएम के निदेशक प्रोफ़ेसर हिमांशु राय के साथ मंडलायुक्त स्मार्ट सिटी के चेयरमैन व केडीए अध्यक्ष डॉ राजशेखर और पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. यह करार कानपुर स्मार्ट सिटी मुख्यालय भवन मोतीझील में संपन्न हुआ. 



ये भी पढ़ें.


Clash in Kannauj: मूर्ति लगाने पर कन्नौज में हुआ बवाल, पुलिस और जनता के बीच जमकर हुआ संघर्ष