BHU Gangrape के आरोपी अभिषेक चौधरी के घर लगा था BJP का बोर्ड, पड़ोसी बोले- 'कभी सोचा नहीं था कि..'
IIT BHU Gangrape Case: IIT BHU छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में तीनों आरोपी बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे हैं. एबीपी लाइव की टीम जब अभिषेक चौधरी के घर पहुंची तो एक बोर्ड दिखाई दिया.
IIT BHU Gangrape Case: वाराणसी में IIT BHU छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. तीनों आरोपी बीजेपी मीडिया सेल से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिसके बाद सपा और कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं. हालाँकि काशी क्षेत्र बीजेपी और पुलिस की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया है.
इस बीच एबीपी लाइव की टीम घटना के आरोपी अभिषेक चौहान के जीवनाथपुर बजरडीहा वाराणसी स्थित घर पहुंची जहां उसके घर के सामने बीजेपी का बोर्ड दिखाई दिया. इस वहां आशीष चौहान के कुछ दोस्त भी दिखाई दिए, उन्होंने बताया कि अभिषेक करीब 10 साल से रह रहा है. कभी उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसी घटना को अंजाम दे देगा.
घर के सामने लगा था बूथ अध्यक्ष का बोर्ड
अभिषेक के घर के सामने जो बीजेपी का बोर्ड लगा था उस पर उसके नाम के साथ बूथ अध्यक्ष का पद भी दर्शाया गया था. वहां मौजूद उसके दोस्त आशीष चौहान ने भी बातचीत के दौरान कहा, तकरीबन 10 सालों से वो अभिषेक को जानता है. उसके व्यवहार से कभी ऐसा नहीं लगा कि वह इतना बड़ा अपराध कर देगा. उसने बताया पार्टी संगठन के काम व बैठक में भी जाता था.
बनारस में आज कांग्रेस का प्रदर्शन
वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने आरोपियों के घर पर बुलडोज़र चलाने की मांग की और कांग्रेस वाराणसी महानगर की तरफ से इसे लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के समर्थन सहित आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग कों लेकर आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय का घेराव करेंगे. क्षेत्रीय नेताओं की इसपर चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है.