इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इस विभाग ने जूनियर रिसर्च फैलो के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो आईआईटी बीएचयू की इस स्कॉलरशिप को लेने के योग्य हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं. आईआईटी बीएचयू के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ने जेआरएफ के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – iitbhu.ac.in
यहां के स्कॉलरशिप कॉलम में बहुत सी स्कॉलरशिप्स के बारे में जानकारी दी होगी. इसमें से आप डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की स्कॉलरशिप पर क्लिक करेंगे तो सारी जानकारी पा लेंगे.
कौन कर सकता है आवेदन –
इस स्कॉलरशिप के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनकिशन इंजीनियरिंग में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीई या बीटेक किये कैंडिडेट जिनके पास वैलिड गेट (GATE) स्कोर भी हो, अप्लाई कर सकते हैं.
इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (खासकर माइक्रोवेव इंजीनियरिंग) में एमई या एमटेक किए (कम से कम 55 प्रतिशत के साथ) कैंडिडेट जिनके पास वैलिट गेट स्कोर हो भी अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए अपर एज लिमिट 28 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देख सकते हैं.
कितनी राशि मिलेगी –
इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 31,000 रुपए के साथ ही 16 प्रतिशत प्रति महीना के हिसाब से एचआरए दिया जाएगा. ये जेआरएफ का पद फिलहाल एक साल के लिए है जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 जनवरी 2022 है.
कैसे करना है अप्लाई –
कैंडिडेट एक प्लेन पेपर में आवेदन करें और साथ ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स भी आवेदन के साथ जमा करें. ये पत्र प्रिंसिपल के ऑफिस या ईमेल पर अंतिम तिथि के शाम पांच बजे के पहले पहुंच जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: