IIT BHU Placement: कोरोना महामारी की वजह से आई रुकावट के बाद आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट ड्राइव चल रहा है. कैंपस प्लेसमेंट के तहत बुधवार को पहले दिन ही एक छात्र को 2.05 करोड़ रुपये का ऑफर मिला. अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को की सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने यह ऑफर दिया है.


ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के प्रोफेसर-प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि आईआईटी बीएचयू में, पहले दिन एक छात्र को 2.05 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज की पेशकश की गई और आने वाली कंपनियों और प्रस्तावों में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि पहले चरण समाप्त होने तक 55 कंपनियों ने विभिन्न छात्रों को 232 ऑफर लेटर दिए. इसमें औसतन 32.89 लाख सालाना और न्यूनतम 12 लाख रुपये का सालाना का पैकेज मिला.


इस साल संस्थान से कैंपस प्लेसमेंट के लिए 1243 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. यह ड्राइव लगभग 5 दिनों तक चलेगा और 200 से अधिक फर्मों द्वारा छात्रों को इस अभियान के लिए जॉब देने की उम्मीद है. यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली यह प्लेसमेंट ड्राइव चौबीसों घंटे आयोजित की जा रही है, क्योंकि कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी आईआईटी बीएचयू के छात्रों को अपने ऑफर दे रही हैं.


छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पोर्टल भी तैयार कराया गया है. इसके माध्यम से प्लेसमेंट से जुड़ी हर जानकारी मिल रही है. बीएचयू प्लेसमेंट ड्राइव इंस्टीट्यूट के राजपूताना हॉस्टल में आयोजित किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


मथुरा-काशी वाले ट्वीट पर कायम हैं केशव प्रसाद मौर्य, अब बोले- हम मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर...


UP Government Free Laptop Yojna 2021: यूपी मे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने को लेकर आई कंफर्म खबर, जानिए कब कैसे मिलेगा