एक्सप्लोरर
Advertisement
Varanasi News: IIT BHU में प्लेसमेंट के लिए अब तक सिर्फ 924 छात्रों को मिला ऑफर, पैकेज में काफी कम
UP News: IIT BHU में शुरुआती दो दिनों के बाद से छात्रों के प्लेसमेंट होने का आंकड़ा कुछ ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाला नहीं है. करीब 12 दिनों में केवल 924 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के लिए ऑफर मिले हैं.
IIT BHU Placement: देशभर की आईआईटी संस्थानों में दिसंबर के प्रथम सप्ताह से प्लेसमेंट का दौर जारी है. IIT BHU में भी शुरुआती दो दिनों के बाद से छात्रों के प्लेसमेंट होने का आंकड़ा कुछ ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाला नहीं है. करीब 12 दिनों में केंपस प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत 1700 विद्यार्थियों में से 924 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के लिए ऑफर मिले हैं. वहीं पैकेज की बात करें तो प्री - प्लेसमेंट 1.68 करोड़ के साथ ही न्यूनतम पैकेज भी घटकर 7 लाख सालाना तक ही सीमित रहा.
उत्साहित करने वाला नहीं रहा प्लेसमेंट का दौर
IIT - BHU में दिसंबर के प्रथम दिन से ही प्लेसमेंट का दौर जारी हैं. संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12 दिनों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत 1700 विद्यार्थियों में से 924 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट का ऑफर मिला है. तकरीबन 270 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में 924 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट का ऑफर दिया था, इसमें 307 छात्रों को प्री- प्लेसमेंट के दौरान ऑफर मिले थे यानी 617 छात्र छात्राओं को ड्राइव में ऑफर मिले. जहां एक तरफ प्री प्लेसमेंट में मिले 1.68 करोड रुपए का पैकेज शीर्ष पर रहा.
बीते वर्षों की तुलना में कम रहा पैकेज
वहीं न्यूनतम पैकेज भी 12 लाख से घटकर 7 लाख तक ही सीमित रह गया. निश्चित तौर पर देश की अन्य आईआईटी संस्थानों से तुलनात्मक आधार पर IIT BHU का प्लेसमेंट ड्राइव में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. देश-विदेश की बड़ी कंपनियों द्वारा जरूर संस्थान के छात्रों को प्लेसमेंट का अवसर मिला है लेकिन बीते वर्षों की तुलना में इसमें कमी देखी गई है.
दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक चलेगा कैंपस प्लेसमेंट
IIT BHU के कैंपस प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है पंजीकृत हुए सभी छात्रों को प्लेसमेंट में बैठने का एक सुनहरा अवसर मिले. शुरुआती 2 से 3 दिनों में छात्रों के देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में चयन उत्साह बढ़ाने वाले रहे . निश्चित तौर पर हमारी प्राथमिकता है कि सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक बेहतरीन अवसर मिले. कैंपस प्लेसमेंट का प्रथम चरण दिसंबर अंतिम सप्ताह तक चलेगा.
IIT BHU के कैंपस प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है पंजीकृत हुए सभी छात्रों को प्लेसमेंट में बैठने का एक सुनहरा अवसर मिले. शुरुआती 2 से 3 दिनों में छात्रों के देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में चयन उत्साह बढ़ाने वाले रहे . निश्चित तौर पर हमारी प्राथमिकता है कि सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक बेहतरीन अवसर मिले. कैंपस प्लेसमेंट का प्रथम चरण दिसंबर अंतिम सप्ताह तक चलेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion