IIT-BHU के आधा दर्जन छात्रों को करोड़ों का पैकेज, देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में मिला प्लेसमेंट
Varanasi News: वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू में देश-विदेश की बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट सेलेक्शन के लिए पहुंचीं. दो दिनों में ही यूनिवर्सिटी के 6 छात्रों को करोड़ों के पैकेज मिल चुके हैं.
Varanasi Employment News: देशभर के आईआईटी संस्थानों में नवंबर महीने की अंतिम तारीख से प्लेसमेंट शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में IIT-BHU में भी देश-विदेश की बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंची हैं. दो दिनों में ही आईआईटी-काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 6 छात्रों को करोड़ों के पैकेज मिल चुके हैं. प्लेसमेंट ऑफिसर का भी कहना है कि इस बार हम पिछली बार से भी अधिक छात्रों को अच्छे पैकेज दिलाने में कामयाब रहें. दूसरी तरफ IIT संस्था में अनोखी तस्वीर तब देखने को मिली जब IIT के जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों के प्लेसमेंट के लिए सारी व्यवस्थाएं और मैनेजमेंट किया गया.
दो दिनों में ही मिले 6 छात्रों को करोड़ों के पैकेज
IIT-BHU के प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि IIT-BHU में 30 नवंबर की रात से ही प्लेसमेंट शुरू हो चुका है. जिसमें देश और विदेश की 250 बड़ी कंपनियां संस्थान में पहुंच रही हैं. इसमें टाटा, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल जैगवार, अमेजॉन जैसे नाम शामिल हैं. प्लेसमेंट के लिए IIT-BHU के ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, रिसर्च के कुल 1700 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
उन्होंने कहा कि अब तक आए रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ दो दिन में ही 617 छात्रों को प्लेसमेंट का अवसर मिल चुका है. इन संख्या में 6 ऐसे भी छात्र हैं जिन्हें कंपनी द्वारा करोड़ों के पैकेज ऑफर किए गए हैं. पिछली बार की तुलना करें तो हम 1000 छात्रों को शानदार पैकेज दिलाने का लक्ष्य मात्र 4 दिन में ही हासिल कर लेंगे. हमारी प्राथमिकता है कि प्रत्येक छात्रों को प्लेसमेंट में एक बेहतरीन अवसर प्रदान हों, जिससे उनके भविष्य को एक नई ऊंचाइयां मिल सके.
सीनियर के लिए जूनियर उठाते हैं बड़ी जिम्मेदारी
प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव ने बातचीत में यह भी कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय महामना की बगिया है और यहां के सभी छात्र महामना के मानस पुत्र हैं. खूबसूरत परंपराओं के लिए यह संस्थान हमेशा से जाना जाता है और इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए IIT-BHU स्थित सतीश धवन छात्रावास में सेकंड ईयर-थर्ड ईयर के जूनियर छात्र अपने सीनियर छात्रों की प्लेसमेंट से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं और मैनेजमेंट को खुद देख रहें हैं. उनके रजिस्ट्रेशन से लेकर कंपनियों द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्यू तक की सभी व्यवस्थाएं उनके द्वारा देखी जाती है.
उन्होंने कहा कि यह परंपरा आईआईटी बीएचयू में प्रतिवर्ष निभाई जाती है. और इसके माध्यम से जूनियर छात्र अपने आप को भी आने वाले वर्षों के प्लेसमेंट के लिए तैयार करते हैं. IIT-BHU छात्र सौम्य पांडा ने बातचीत में कहा कि संस्थान में प्लेसमेंट का समय हम सभी का उत्साह बढ़ाने वाला होता है. इस दौरान हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. विशेष तौर पर जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर्स के लिए प्लेसमेंट से जुड़ी सभी व्यवस्था और मैनेजमेंट को देखना बेहद खास होता हैं.
ये भी पढे़ं: Etawah News: नहीं रहा बब्बर शेर केसरी, इटावा सफारी पार्क में लंबी बीमारी के बाद निधन, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply