IIT BHU Student Protest: आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के बाद छात्रों का आक्रोश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलग-अलग छात्र संगठन व आम छात्रों द्वारा भी महिला सुरक्षा को लेकर कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इस मामले में आईआईटी बीएचयू द्वारा आईआईटी को क्लोज कैंपस बनाने वाले निर्णय को लेकर छात्रों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. अलग-अलग संकाय और विभागों के छात्र आईआईटी को अलग कैंपस करने के विरोध में नजर आ रहे हैं.
इस मामले में सोमवार यानी 6 नवंबर को बीएचयू के छात्रों ने कैंपस में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से मालवीय भवन तक सद्भावना मार्च निकालने की तैयारी की है, जिसमें भारी संख्या में छात्र शिक्षक व कर्मचारी भी शामिल होंगे.
बीएचयू को विभाजित नहीं होने देंगे
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र अभिषेक सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि महिला सुरक्षा बेहद गंभीर विषय है और बीएचयू कैंपस में सभी छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. सभी छात्र इस पहल का स्वागत करते हैं लेकिन इसकी आड़ में बीएचयू को विभाजित करने वाले निर्णय को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. काशी हिंदू विश्वविद्यालय से जुड़े किसी एक संस्थान से जुड़ा हुआ यह मसला नहीं है, पूरे कैंपस का है.
कल पहुंचेंगे मालवीय भवन
अभिषेक सिंह ने बताया कि ऐसी विभाजनकारी नीतियों से दुखी होकर कल दोपहर 2:00 बजे बीएचयू में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु और कैंपस विभाजन के विरुद्ध हम बीएचयू के लोग नामक संदेश के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पर बीएचयू परिवार के लोग इकट्ठा होंगे. इसके बाद सद्भावना मार्च और प्रतिरोध प्रदर्शन के साथ बीएचयू के मालवीय भवन पहुंचेंगे. इस प्रदर्शन में सभी छात्र समुदाय, शिक्षक व कैंपस के कर्मचारी भी भारी संख्या में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: बाघों के लिए सुरक्षित नहीं उत्तराखंड! पांच सालों में 57 की गई जान, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल