Watch: आईआईटी कानपुर में कबड्डी के दौरान हुआ 'दंगल', खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर चलाए लात-घूंसे
IT Kanpur Kabaddi Player Fight: कबड्डी की दो टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी. लात-घूसों से भी हमला किया गया. मामूली विवाद में मारपीट का वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है.
IIT Kanpur Viral Video: कानपुर के आईआईटी परिसर में जमकर कुर्सियां चलीं. एक दूसरे पर लात घूंसों की भी बरसात हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कबड्डी प्रतियोगिता खिलाड़ियों के बीच दंगल बन गई. मारपीट की वजह से छात्राओं ने मौके से भागकर जान बचाई. आईआईटी कानपुर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता उद्धोष चल रही है. कबड्डी की दो टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी. लात-घूसों से भी एक दूसरे पर हमला किया गया. मामूली विवाद में मारपीट का वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है.
आईआईटी कानपुर परिसर बना अखाड़े का मैदान
शनिवार को कबड्डी की दो टीमों के खिलाफ आपस में भिड़ गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते-देखते वायरल हो गया. आईआईटी प्रशासन की तरफ से अभी जवाब नहीं आया है. बता दें कि वार्षिक प्रतियोगिता में देशभर से करीब 450 कॉलेजों के लगभग 2500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को कबड्डी का मुकाबला नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली और वाईएमसीए फरीदाबाद के बीच खेला जा रहा था. कोच, जज और दर्शक भी मौके पर मौजूद थे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों की वजह से कबड्डी का मुकाबला हंगामे में बदल गया.
कानपुर:IITKanpur में प्रतिवर्ष होने वाला स्पोर्टिंग ईवेंट उद्घोष चल रहा है। शनिवार को कबड्डी की दो टीमों के प्लेयर आपस में टकरा गए। फिर चेयर के सहारे फ्रीस्टाइल कुश्ती हुई।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।@Uppolice @kanpurnagarpol pic.twitter.com/57gpAODHnN
— Neeraj @wasthi🇮🇳 (@awasthijsk) October 8, 2023
कबड्डी खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
मैच के दौरान दोनों टीमों में किसी बात पर बहस हो गई. बहस के बाद शुरू हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. कबड्डी की दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. वायरल वीडियो में मारपीट के बाद उछलती हुई कुर्सियों को देखा जा सकता है. मौके पर मौजूद महिला खिलाड़ी जान बचाकर छिपती हुईं नजर आईं. यूजर वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर कर रहे हैं. आईआईटी प्रशासन की तरफ से घटना के सिलसिले में बयान नहीं जारी किया गया है.