Kanpur News: प्रदूषण से हमारी जिंदगी में जहर की तरह घुलता जा रहा है. शुद्ध हवा मे सांस लेने के लिए इंसान कुछ भी करने को तैयार है. आईआईटी कानपुर में एक ऐसा एयर फिल्टर तैयार किया गया है जो आपको 90 प्रतिशत तक शुद्ध वहां उपलब्ध करा सकेगा. अधिकतर लोग कार्यालय, कार और घरों में ऐसी का उपयोग करते हैं लेकिन एसी से निकलने वाली ठंडी हवा कितनी शुद्ध है सवाल इस बात का है जिसके चलते ऐसा एसी एयर प्यूरीफायर फिल्टर तैयार किया गया है जो अब शुद्ध हवा देगा.


आईआईटी कानपुर में इंक्यूबेटर और अर्थ के डायरेक्टर रवि कौशिक ने ऐसे एसी प्यूरीफायर को तैयार किया है जो सर्दियों के अलावा गर्मियों में भी प्रयोग किया जा सकता है. जिससे शुद्ध हवा ली जा सकती है. महज एसी के ऊपर रखने से आपके एसी निकलने वाली हवा को शुद्ध कर देगा. इस फिल्टर का प्रयोग 25 हजार घरों में किया जा चुका है और इसे तैयार करने में लगभग दो साल का समय लगा है. इसका परीक्षण आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर सच्चिदानंद की प्रयोगशाला में किया गया था.


विदेशों से आने लगे ऑर्डर
इसके अलावा इसे दिल्ली, कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी टेस्ट किया गया. जहां ज्यादा प्रदूषण की मात्रा पाई जाती है, लेकिन वहां भी घरों ऑफिस में लगे एसी इस फिल्टर की सहायता से 90 प्रतिशत शुद्ध हवा दे रहे थे. वहीं इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च भी किया जाएगा. इसे बाजार में जल्द लाया जाएगा लेकिन अभी ये प्रमुख ऑनलाइन ऐप पर भी लिया जा सकता है.


इसे दो वेरिएंट में तैयार किया गया है सर्दी और गर्मी के लिए 25 हजार से 35 हजार की कीमत में लिया जा सकता है. आने वाले समय में भले ही इसकी कीमत में कुछ कमी आए फिलहाल इस प्रोडक्ट को लेकर विदेशों से भी ऑर्डर आने लगे हैं. अमेरिका, इंडोनेशिया, दुबई जैसे देश इसकी मांग की लिए आगे आ रहे हैं. शुद्ध हवा हर किसी के लिए जीवन में अमृत का काम कर रही है.


ये भी पढ़ें:  BSP Candidate List 2024: बसपा ने खैर छोड़कर 8 सीटों पर उतारा उम्मीदवार, मायावती ने इनके नाम पर लगाई मुहर, जानें- करहल से कौन?