(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Update: IIT कानपुर के प्रोफेसर का बड़ा दावा- इस दिन देश में पीक पर पहुंच जाएगी कोरोना की तीसरी लहर
Corona Update: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने एक बार फिर कोरोना को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया कि देशभर में कोरोना कब अपने पीक पर आएगा.
Corona Update: देशभर में कोरोना के मामले अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं. इन मामलो में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके बाद आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने एक बार फिर कोरोना को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर किया दावा किया कि देश में 23 जनवरी को कोरोना के मामले अपने पीक पर होंगे. इससे पहले कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी उनकी भविष्यवाणियां एक दम सटीक साबित हुईं थी.
कोरोना को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल के मुताबिक देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का पीक 23 जनवरी को आ सकता है. उत्तर प्रदेश में कोरोना का पीक आ गया है. जबकि देश में ये स्थिति 23 जनवरी को बनेगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद कोरोना की रफ्तार मंद होती जाएगी और फरवरी तक देशभर में रोजाना 20 से 25 हजार तक नए संक्रमण के केस आने लगेंगे. उन्होंने दावा किया कि होली तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह निजात मिल सकती है.
फरवरी तक धीमी हो जाएगी रफ्तार
प्रोफेसर अग्रवाल के गणितीय सूत्र मॉडल के अनुसार उत्तर प्रदेश में 19 जनवरी को कोरोना का पीक खत्म चुका है. हालांकि वो ये भी मानते हैं कि कोरोना पर एकदम सटीक भविष्यवाणी करना अब काफी मुश्किल है. लेकिन मॉडल के आधार पर आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी. फरवरी तक संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो जाएगी और 15 फरवरी के आसपास 20 से 25 हजार तक केस आने लगेंगे. इसके बावजूद उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को सतर्कता बरतने की अब भी जरुरत है.
लोगों को बरतनी होगी सावधानी
प्रोफेसर मनींद्र ने कोरोना की तीसरी लहर के दौरान अलग-अलग राज्यों को लेकर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश की है. मुंबई और दिल्ली में उनके बताए मॉडल के अनुसार ही संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है. उन्होंने कहा कि पीक आने की तारीख में एक या दो दिन ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन पीक का मतलब कोरोना के मामलों में कमी आना नहीं होता है. लोग का सावधान रहना भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट