Kanpur IIT Project Executive Suicide: कानपुर आईआईटी (Kanpur IIT) में मंगलवार को उड़ीसा की रहने वाली 34 वर्षीय पल्लवी चिल्का ने कैंपस में बने आवास में आत्महत्या कर ली. पल्लवी आईआईटी में बीएसबीई डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव के पद पर तैनात थी. उनका शव कमरे की छत में लगे पंखे से फांसी के फंदे से लटकता मिला है. घटना की जानकारी तब हुई जब सफाई कर्मचारी उनके कमरे में सफाई के लिए पहुंचा. 


सफाई कर्मी ने पल्लवी के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो सफाई कर्मचारी ने बगल में लगी खिड़की से झांककर अंदर देखा. जहां पल्लवी का शव पंखे से झूलता हुआ दिखाई दिया, ये देखकर सफाई कर्मी के होश उड़ गए और उसने तत्काल इसकी जानकारी वार्डन समेत अन्य लोगों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


पंखे से झूलता मिला शव


आईआईटी की ओर से पल्लवी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय पल्लवी चिल्का मूलरूप से उड़ीसा के कटक की रहने वाली थी. पल्लवी ने अगस्त 2023 में ही आईआईटी कानपुर में प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव के पद पर ज्वाइनिंग की थी. हॉस्टल के वार्डन के अनुसार पल्लवी चिल्का को एक हफ्ते पूर्व ही आईआईटी कैंपस स्थित एआर टॉवर के रूम नंबर 221 में शिफ्ट किया गया था. 


आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला


इसके पूर्व वो कैंपस के बाहर किराए के रूम पर रह रही थी. एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर जांच की है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफ़ी कुछ साफ़ हो पाएगा.  


मथुरा और काशी मामले पर बोले मौलाना अरशद मदनी, अदालत के फैसले पर किया बड़ा दावा