UP Corona Update: कोरोना को लेकर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने भविष्यवाणी की है. कोरोना पर की गई उनकी स्टडी के मुताबिक यूपी में 19 जनवरी से कोरोना की तीसरी लहर पीक पर पहुंच सकती है. जिसके बाद जिसके बाद प्रतिदिन 40 से 50 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं. इसके साथ ही उन्होने कहा कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिलेगी और फरवरी महीने के आखिरी में यूपी में तीसरी लहर खत्म हो जाएगी.

 

प्रो. मणींद्र अग्रवाल की भविष्यवाणी

मणींद्र अग्रवाल ने यूपी के अलावा देश के कई राज्यों पर ये अध्ययन किया है, उनके गणितीय मॉडल के मुताबिक देशभर में रोजाना 7 लाख केस देश भर में आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि यूपी में जो मामले सामने आए हैं उनमें 1% से भी कम मामले ऐसे हैं जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी हो. आपको बता दें कि प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर को लेकर जो दावे किए थे वो सभी सही साबित हुए थे. इसके साथ ही तीसरी लहर को लेकर भी उन्होंने जो अनुमान पेश किया था, वो सही साबित होता दिख रहा है.

 

कोरोना का हल्का संक्रमण हो रहा है

प्रो मणींद्र की माने तो ओमिक्रॉन ने जब फैलना शुरू किया तो हालात चिंतनीय थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते में हर जगह के लोगों का निष्कर्ष निकाला गया जिससे पता चला कि इसबार केवल हल्का संक्रमण हो रहा है और टेस्टिंग के बजाय ट्रीटमेंट से इसकी रोकथाम की जा सकती है. यही नहीं अध्ययन में पता चला है कि दिल्ली, मुंबई में इसका पीक कब आया और कब खत्म हो गया, पता भी नहीं चला. फिलहाल इन शहरों से संक्रमितों की संख्या में भी भारी कमी देखने को मिली है. दिल्ली और मुंबई में पीक ना के बराबर देखने को मिला, अब यूपी, असम, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में पीक देखने को मिलेगा. 

 

यूपी में 19 जनवरी को पीक होगा

प्रो मणींद्र के मुताबिक यूपी और गुजरात में 19 जनवरी को कोरोना अपने पीक पर होगा. हरियाणा में 20 तारीख को, कर्नाटक में 23 जनवरी को, तमिलनाडु में 25 जनवरी और आंध्रप्रदेश में 30 जनवरी को कोरोना पीक पर होगा. उत्तर प्रदेश की बात करें तो कोरोना की लहर फरवरी के पहले हफ्ते तक रहने की संभावना है. कई राज्यों में फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में पीक खत्म भी हो जाएगी, ज्यादातर राज्यों में तीसरी लहर का अंत फरवरी के दूसरे हफ्ते तक हो जाएगा.