कानपुर, प्रभात अवस्थी। कोरोना वायरस के चलते चारों तरफ हाहाकर मचा हुआ है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। स्कूल- कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज सब बंद कर दिए गए हैं। कानपुर आईआईटी ने भी वायरस न फैले इसके मद्देनजर हॉस्टल को खाली करने की रूप रेखा तैयार कर ली है।
कानपुर आईआईटी की भी सभी डिपार्टमेंट की क्लासेज बंद की जा चुकी हैं, लेकिन आगामी दो हफ़्तों में वायरस तेज़ी से फैल सकता है, इसकी संभावना के चलते हॉस्टल को खाली करवाना पड़ सकता है। ऐसे में छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए तैयारियां शुरू की गई हैं। छात्रों को घर तक आसानी से पहुंचने के किसी दिक्कत का सामना न हो इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की गई है। जिससे सभी छात्र आराम से घर पहुंच सके।
कानपुर आईआईटी ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में छात्रों को हॉस्टल खाली करवाने की प्रकिया शुरु कर दी है। उपनिदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि 19 मार्च तक सभी स्नातक, एमबीए और फर्स्ट ईयर के एमटेक, एमडी, मिस के छात्रों को होस्टल खाली करना है।
केवल पीएचडी ,सेकेंड ईयर के एमटेक,एमएस, एमडी और फिफ्थ ईयर के दोहरी डिग्री वाले छात्र जो पहले से कैम्पस में मौजूद हैं, वो हॉस्टल में रह सकते हैं। छात्र होस्टल में रह रहे थे, वहां वायरस न फैले इस लिहाज से हॉस्टल को खाली करने का निर्देश दिया गया है। यही नहीं जिन छात्रों को हॉस्टल में रुकने की अनुमति भी है अगर वो भी अपने घरों को जाना चाहे तो वो भी अपने घरों को जा सकते हैं।