IIT Kanpur Placement News: आईआईटी कानपुर के छात्रों पर विदेशी कंपनियां मेहरबान, कइयों को मिला एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज
IIT Kanpur News: आईआईटी कानपुर के छात्रों पर देशी-विदेशी कंपनियां मेहरबान हैं. यहां के बहुत से स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट से पहले ही नौकरी मिल गई है, जिनका सालाना पैकेज भी बहुत बढ़िया है.
IIT Kanpur Students Gets Job Before Placement: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute Of Technology) के छात्रों के प्लेसमेंट की जब बात आती है तो कंपनियां उन्हें हाथों-हाथ लेती हैं. हालांकि इस बार आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के छात्रों को और भी ज्यादा स्पेशल ट्रीटमेंट मिला है. यहां के करीब 273 छात्रों को प्लेसमेंट से पहले ही नौकरी मिल गई है. इससे साफ होता है कि यहां के स्टूडेंट्स के लिए कंपनियों में कितनी होड़ है. इतना ही नहीं इन छात्रों को पैकेज भी बहुत अच्छा ऑफर हुआ है. अगर औसतन बात करें तो काफी संख्या में छात्रों को एक करोड़ से अधिक का पैकेज ऑफर हुआ है.
कैसा रहा औसत पैकेज –
आईआईटी कानपुर के छात्रों की प्री-प्लेसमेंट हुआ है और बहुत सी मल्टीनेशनल कंपनीज में इन्हें नौकरी मिल गई है. यहां के स्टूडेंट्स को औसतन 22 लाख रुपए के पैकेज की जॉब ऑफर हुई है. अगर पिछले साल से तुलना करें तो इस साल 35 फीसदी छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर ज्यादा मिले हैं. यही नहीं इनमें से 172 स्टूडेंट्स ने ऑफर स्वीकार भी कर लिए हैं. अगर कुल स्टूडेंट्स की बात करें तो अभी तक 332 छात्रों को देशी-विदेशी कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए आमंत्रित किया है.
साल दर साल बढ़ रहा है ग्राफ –
कानपुर आईआईटी में प्लेसमेंट, पैकेज और इंटर्नशिप तीनों का ग्राफ साल दर साल बढ़ रहा है. अगर सबसे अधिक प्लेसमेंट्स की बात करें तो साल 2021-22 में सबसे अधिक पैकेज का रिकॉर्ड बना था. इस साल के सबसे अधिक पैकेज का रिकॉर्ड 2.3 करोड़ रुपए का है. वहीं कुल औसत में भी बढ़त हुई है. इस बार 28.7 लाख का एवरेज पैकेज यहां के स्टूडेंट्स को ऑफर किया गया है. इसी तरह इंटरनेशनल ऑफर में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है. इस सेशन के प्लेसमेंट दिसंबर 2022-23 में शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI