IIT Kanpur: कानपुर आईआईटी ने तकनीकि सुविधाओं से लैस एक ऐसा डॉग रोबोट तैयार किया है जो हर खतरनाक जगह पर जाने में सक्षम है. आईआईटी के कुछ छात्रों ने मिलकर एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो देखन में किसी डॉग की तरह लगता है और उसकी गतिविधि भी किसी डॉग से कम नहीं है. ये चलता डॉग की तरह है और 360 डिग्री में मूवमेंट भी कर सकता है. यह रोबोटिक डॉग 5 किलो वज़न के साथ ये कहीं भी जा सकता है. इसे सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. घर से लेकर सेना के लिए ये कई मायनों में कारगर है.


साल 2020 से इसे बनाने की तैयारी की जा रही थी जिसे अब चार साल के लम्बे समय को बाद आईआईटी कानपुर के छात्रों ने तैयार कर लिया है. इस रोबोट में कैमरे लगे हैं. इसे कहीं भी बैठकर ऑपरेट किया जा सकता है. घर से दूर होकर भी इसे ऑपरेट करना आसान होगा.आईआईटी के छात्र आदित्या प्रताप ने इसे तैयार किया है. लंबे प्रयासों के बाद इसे बनाया गया है. इसे सुरक्षा के लिहाज से बनाया गया है.


घर की गतिविधियों पर रख सकते हैं नजर
आदित्य की माने तो ये रोबोट डॉग के रूप में तैयार किया गया है जिसें चार पैर है जो चार पैर वाले जानवर की तरह चल सकता है, आगे पीछे हो सकता है. वहीं इसका मकसद सुरक्षा को पुख्ता करना है. इसे घर में भी छोड़ सकते हैं. घर से दूर कहीं भी जा सकते हैं क्योंकि इसमें लगे जीपीएस और कैमरे की मदद से आप इसे मोबाइल पर हैंडल कर सकते हैं. इसमें लगे कैमरे आपके घर की हर लोकेशन को आपके मोबाइल पर देते रहेंगे जिससे आप अपने घर की एक्टिविटी को देख सकते हैं. 


इसके अलावा इस डॉग को उस जगह भी भेजा जा सकता है जहां खतरा ज्यादा होता है. अगर कहीं आग लगी है तो इस रोबोट की मदद से आप वहां की स्थिति को समझ सकते हैं. अगर सेना में इस रोबोट को प्रयोग किया जाए तो कारगर होगा. अक्सर दुश्मन के खेमे में कोई गतिविधि देखनी है या वहीं कोई धमाका करना है तो इसे भेजा जा सकता है. वहीं आईआईटी के छात्रों ने इसके लिए सरकार को प्रपोजल भेजा है. साथ ही इसे अलग अलग मार्केट की कई बड़ी कंपनियों में भी सेल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. उसकी उपयोगिता को लेकर अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. वहीं आने वाले समय के हिसाब से इसे सुरक्षित और उपयोगी माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर GRP को बड़ी कामयाबी, शख्स के पास से 47 लाख कैश बरामद, जांच शुरू