IIT Kanpur: देश और दुनिया में एआई के जरिए कई समस्याएं देखने को मिल रही है, कई तरह की घटनाएं और फ्रॉड एआई के जरिये किये जा रहे हैं. आईआईटी कानपुर भविष्य की इन्हीं चुनौतियों को देखते हुए एआई एक्सपर्ट की एक बड़ी टीम तैयार करने की तैयारी में है. जल्द ही लालपुर आईआईटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जानकारों की फौज तैयार होने वाली है. अब जनवरी माह में एआई के कोर्स को कराकर उससे लड़ने वाले ओर उससे जुड़े मामलों की रोकथाम के लिए पहरेदार बनाने की रणनीति तय हो गई है.


भविष्य में आने वाली चुनौतियों के मद्देनजर अब कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर नए कोर्स की शुरुआत करने जा रहे हैं, इन कोर्सों को जनवरी महीने में शुरू किया जाएगा. इन कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को महज दस सवालों के जवाब को ऑनलाइन ही देना होगा जिसके बाद उनका चयन हो जाएगा. इस कोर्स में छात्रों को एआई से जुड़ी जानकारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. छात्र हर उस महारथ को हासिल करेंगे जो आने वाले समय में बड़ी चुनौतियां साबित हो सकती हैं.


दाखिले के लिए छात्रों को देनी होगी परीक्षा
इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में एक्सपर्ट की मांग है, जिसके चलते अब आईआईटी नईं ट्रेनिंग व्यवस्था को शुरू करने जा रहा है. इसमें ट्रेनिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल होगा, जिसके लिए आवेदक को एक्सपर्ट बनने के लिए 20 जनवरी से क्लास शुरू हो जाएंगी. इसके लिए आवेदन शुरू कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को वर्चुअल तरीके से आईआईटी के प्रोफेसर ट्रेनिंग देंगे. इस कोर्स को करने वाले अभ्यर्थियों को दस में से सात सवालों का सही जवाब देना होगा. जिसके बाद ही छात्र का चयन किया जाएगा.


एआई के माध्यम से कई प्रकार के अपराध बढ़ रहे हैं और अपने पैर पसार रहे हैं जिसकी रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट की आवश्यकता निरंतर मांग में हैं.  अब एआई की क्षमताओं का उपयोग करके, एजेंसियों के पास अधिक गति और सटीकता के साथ विशाल मात्रा में डेटा का विश्लेषण करने की क्षमता है. एआई अपराधों से लड़ने और उन्हें रोकने के साथ-साथ भविष्य में होने वाले अपराधों की संभावना का अनुमान लगाने में मदद कर रहा है.
 
एआई से जुड़े हुए मामलों में बाल तस्करी के मामले में, तस्करी किए गए बच्चों का पता लगाने के लिए चेहरे की पहचान का इस्तेमाल किया जा सकता है,आईआईटी की ये पहल ओर नए कोर्स  से भविष्य में एआई के माध्यम से होने वाले अपराधों को रोकने के लिए मददगार साबित होगा और एआई से जुड़े मामलों से निपटने के लिए एक्सपोर्ट की कमी है और अब भविष्य में इस कोर्स को कर के छात्र अपना भविष्य भी बना सकते हैं और इससे जुड़े मामलों की रोकथाम में कारगर भी साबित हो सकते हैं अगर आप भी बनाना चाहते हैं एआई एक्सपर्ट तो कानपुर आई आईटी जल्द शुरू करने जा रहा है कोर्स ओर जारी होगी आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी.


ये भी पढ़ें: हिंदू धर्म पर अनुशासन मेरा होता है, मोहन भागवत का नहीं- जगद्गुरु रामभद्राचार्य