IIT Roorkee Package: देश और दुनिया में लगभग पिछले दो साल से फैले कोरोना वायरस की वजह से किसी की नौकरी चली गई तो किसी के पैकेज घट गए. इस बीच आईआईटी रुड़की में टॉप अंतरराष्ट्रीय पैकेज में पिछले साल की तुलना में इस साल 3 गुना बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल यह 69.05 लाख रुपये था.
वहीं इस साल पहले दिन संस्थान में टॉप ऑफर 2.15 करोड़ रुपये का रहा. जबकि 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज मिले हैं. दरअसल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के एक छात्र को एक अंतरराष्ट्रीय टेक फर्म में नौकरी मिली है, जहां उसे ₹2.15 करोड़ रुपये सालाना की सैलरी देने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके अलावा IIT रुड़की के 11 छात्रों को ₹1 करोड़ से अधिक सैलरी के साथ नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें ₹1.3 करोड़ से ₹1.8 करोड़ के बीच के तीन छात्रों को भारत में ही नौकरी करने के ऑफर शामिल हैं.
6 साल के बाद किया गया 2 करोड़ रुपये से अधिक का ऑफर
आईआईटी संस्थानों के छात्रों को करीब 6 साल के बाद 2 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज ऑफर किया गया है. इन संस्थानों के प्लेसमेंट सेल के मुताबिक उबर का पैकेज करीब 2.05 करोड़ रुपये यानी 274,250 डॉलर का रहा. इसमें 96 लाख रुपये बेसिक पे, टारगेट कैश बोनस, न्यू हायर ग्रांट और साइन ऑन बोसन शामिल है. पिछले साल अमेरिका के सेन जोस मुख्यालय वाली आईटी कंपनी कोहेसिटी का पैकेज सबसे बड़ा था. कंपनी ने 200,000 डॉलर यानी करीब 1.48 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. कई IIT में 1 दिसंबर से शुरू होने वाले प्लेसमेंट का पहला चरण कुल रजिस्टर्ड कंपनियों के आधार पर सात से 14 दिनों तक चलता है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा- यूपी में बनेगी इस पार्टी की सरकार, गठबंधन पर कही ये बात