मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है.
विशेष अभियान के तहत पकड़ी गई फैक्टरी
एसपी (देहात) शिरीष चंद्रा ने बताया,‘‘ जिले में इन दिनों पंचायत चुनावों को देखते हुए अवैध हथियारों, फैक्टरियों और अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बरसाना थाना क्षेत्र के राजस्थान की सीमा से सटे गांव हाथिया में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है.’’
कई अधबने हथियार मिले
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से दो लोगों असलम और आमिर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 12 बोर की एक तैयार बंदूक व दो 315 बोर के तमंचे और कई अधबने हथियार मिले हैं. वहां से बड़ी संख्या में इन हथियारों को बनाने वाले औजार तथा कच्चा माल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand: अनोखे हैं हरिद्वार के पंडों की बहीखाते, कई परिवारों का इतिहास समाया है