अमरोहा में पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री, अधबने हथियार बरामद, दो गिरफ्तार
अमरोहा में पुलिस के अवैध हथियारों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम कामयाब हो रही है. यहां, अवैध असलहे बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है. साथ ही दर्जनों अधबने हथियार भी बरामद किये गये हैं.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के थाना हसनपुर पुलिस ने गन्ने के खेत में चल रहे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पकड़े गए दो आरोपियों के कब्जे से दो बंदूके सहित दो दर्जन अधबने, हथियार भी बरामद किए हैं. आरोपी रूपेश पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इन अवैध हथियारों का उपयोग ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव में होना था. इससे पहले ही अमरोहा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि, अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के पिपलौदा गांव में मुखबिर की सूचना पर हसनपुर पुलिस ने गन्ने के खेत में छापा मारा, जहां अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. हसनपुर पुलिस ने दो युवकों के पास से दो बन्दुकों सहित दो दर्जन से ज्यादा अधबने हथियार बरामद किये हैं.
तीसरा आरोपी फरार
वहीं, तीसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है, जिसका खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने किया. बताया कि यह शातिर बदमाश गन्ने के खेत में अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से कुछ बने, अधबने अवैध हथियार कब्जे में लेकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
Haridwar Kumbh 2021: कुंभ में इस बार नहीं बिछड़ेंगे बुजुर्ग और बच्चे, पुलिस ने बनाया अनूठा प्लान