सीतापुर: सीतापुर के थाना हरगांव में पुलिस ने छापामारी की कार्रवाई करते हुए निर्मित व अर्धनिर्मित असलहों की बड़ी खेप के साथ एक फैक्ट्री पकड़ी है. इस मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. बताया जा रहा है कि अंतर्जनपदीय पंचायत चुनावों को प्रभावित करने की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. ये हथियार पंचायत चुनावों में सप्लाई करने का काम अभियुक्त द्वारा किया जाना था.


असलहों की खेप


पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व बिना बाधा के कराए जाने के लिये अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने के कारखाने, व शस्त्रों की बरामदगी के लिये अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजीव दीक्षित के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. थाना हरगांव में टीम नहर विभाग के जंगल में हरदेव बाबा के मंदिर के सामने अवैध शस्त्र निर्माण करते समय एक अभियुक्त लखीमपुर खीरी के ग्राम निजामपुर निकटी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से असलहा बनाने की फैक्ट्री, 3 बन्दूक (12 बोर), 4 तमंचा (315 बोर), 3 ( तमंचा) 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 312 बोर, 2 खोखा कारतूस (315 बोर) व शस्त्र बनाने के उपकरण जिसमें अर्धनिर्मित नाल 315 बोर की चार अदद व 12 बोर की सात नाल बरामद हुईं.


दर्ज किया गया मकदमा


जिसके संबंध में थाना स्थानीय स्तर पर मुकदमा अपराध संख्या 121/21व धारा 25(1-b) शस्त्र अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 122/21 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की गई.


पहले भी जेल जा चुका है आरोपी


अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर कबूला गया कि पंचायत चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है, जिसके लिए वह पहले से अवैध तमंचा बनाकर रखता है और इन तमंचों को लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, उन्नाव, शाहजहांपुर में बेंच करके परिवार चलाता है. इसके पहले भी तमंचा बनाने में लखीमपुर खीरी से जेल जा चुका है. अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है.


ये भी पढ़ें.


पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- हल निकाले सरकार