जालौन. जालौन में आज शोसल मीडिया में एक चौकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भांग की दुकान पर अवैध गांजे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. ये वीडियो जालौन के आटा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. युवाओं को 60 से 100 रुपए में गांजा बेचकर नशे का आदी बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
60 से 100 रुपये में बेचा जा रहा है गांजा
बता दें कि पूरा मामला जालौन के आटा थाना क्षेत्र का है. जहां पर भांग की दुकान पर अवैध गांजे की बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अवैध गांजा तस्कर भांग की दुकानों पर नशे की डोज बेचकर किस प्रकार युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. युवाओं को 60 से 100 रुपए में गांजा बेचकर नशे का लती बनाया जा रहा है. देखा जाए तो ऐसे मामलों में पुलिस और संबंधित विभागों की संलिप्तता साफतौर पर पाई जाती है.
एसपी ने की कार्रवाई की बात
वहीं, जब मीडिया वायरल वीडियो के मामला को पुलिस के संज्ञान में लायी, तो पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि एक खोखे पर गांजा बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है. वीडियो की और गांजा बेचे जाने की जांच कराई जाएगी. उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें.
यूपी: हाईकोर्ट ने रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का आदेश दिया, आजम खां को बड़ा झटका