प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में सरकारी बुलडोजरों के जरिए इमारतों को जमींदोज किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रयागराज में शनिवार को एक बड़ी मार्केट को विकास प्राधिकरण के बुल्डोजरों ने अवैध निर्माण घोषित कर उसे कुछ ही घंटों में ध्वस्त कर दिया. ध्वस्तीकरण की ये कार्रवाई शहर के धूमनगंज इलाके में की गई.


हाईकोर्ट ने दिए थे ध्वस्तीकरण के आदेश
हालांकि, ये कार्रवाई ऑपरेशन नेस्तनाबूत और ऑपरेशन माफिया के तहत नहीं की गई, बल्कि ये रूटीन कार्रवाई का हिस्सा थी. धूमनगंज इलाके में सत्य प्रकाश चौरसिया नाम के शख्स ने बड़ी जमीन पर मार्केट बनवाई थी. मार्केट में पार्किंग और ओपन एरिया में भी दुकानें बनाकर उन्हें किराए पर उठा दिया गया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसके ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे.


जारी रहेगी कार्रवाई
सालों बीतने के बाद भी सरकारी अमले ने कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई. अवमानना याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है. उससे पहले ही सरकारी अमले ने शनिवार को आनन-फानन में मार्केट में अवैध तरीके से बनी दो दर्जन दुकानों को चार बुलडोजरों के जरिए जमींदोज कर दिया. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल ऑफिसर आलोक पांडेय के मुताबिक माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी, स्थानीय लोगों की बढ़ीं मुश्किलें


मुश्किल में पड़ सकते हैं एक्टर राजपाल यादव, पक्षियों को खिलाया था दाना