मुजफ्फरनगर में बड़ी कार्रवाई, अवैध दवाओं का कारोबार करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध दवाई बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया है. इस मामले में तीन की गिरफ्तारी की गई है.
![मुजफ्फरनगर में बड़ी कार्रवाई, अवैध दवाओं का कारोबार करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार Illegal drugs gang busted in Muzaffarnagar, three arrested Uttar Pradesh ann मुजफ्फरनगर में बड़ी कार्रवाई, अवैध दवाओं का कारोबार करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/485353420888c61f1eb31f2b3518ee3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर: जनपद मुजफ्फरनगर में देर रात को औषधि विभाग के औषधि निरीक्षक लवकुश ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर बड़ी छापामारी की. इस दौरान कार्रवाई में विभाग को बड़ी सफलता मिली है. लगभग 50 लाख कीमत की बड़ी मशीनें जो दवा बनाने में इस्तेमाल हो रही थी, साथ में कच्चा माल और दवाइयां भी बरामद की गई. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
तीन गिरफ्तार
इनमें मुख्य सरगना बलराज पुत्र जनार्दन स्वरूप, दूसरा अभियुक्त मुरमुसलीन पुत्र शफीक उर्फ (मंगा) महमूद नगर, सिविल लाइन), तीसरा अभियुक्त सहदेव पुत्र कूड़ा राम (बिलासपुर) तीन लोगों की पुलिस विभाग के साथ औषधि निरीक्षक लवकुश कुमार के द्वारा गिरफ्तारी कराई गई. बलराज पहले भी जेल जा चुका है. अवैध दवाइयों के बनाने में यह गिरोह पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद , सहारनपुर ,आगरा आदि में सप्लाई करते थे.
दूसरी बड़ी कार्रवाई
लगभग एक महीने के अंतराल में औषधि विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. वहीं, सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुज़फ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद, बुलंदशहर ड्रग इंस्पेक्टर दीपा लाल, गाजियाबाद ड्रग इंस्पेक्टर अनुरोध कुमार की टीम को एसटीएफ के इनपुट पर ये सफलता मिली है. वहीं, एसटीएफ ने कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़, बागपत में कार्रवाई के बाद मुजफ्फरनगर में दवा माफियाओं पर ड्र्ग्स विभाग के साथ मिलकर ये बड़ी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें.
रवि किशन बोले- धर्मांतरण हिंदू धर्म को खत्म करने की सुनियोजित साजिश, संसद में उठाएंगे मुद्दा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)