प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में पुलिस की स्पेशल टीम ने नैनी इलाके में चोरी छिपे चल रहे हुक्का पार्लर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस हुक्का पार्लर को सील कर संचालक समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक पुराने मकान में चोरी से चलाए जा रहे इस हुक्का पार्लर से पुलिस ने कई हुक्के, उसमें इस्तेमाल होने वाले पाइप, अलग-अलग फ्लेवर वाले मिंट और दूसरे उपकरण बरामद किए हैं.
एडिशनल एसपी की अगुवाई वाली स्पेशल टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर यहां छापेमारी की थी. थाने से कुछ दूरी पर ही चल रहे इस अवैध हुक्का पार्लर के पकड़े जाने से प्रयागराज पुलिस के उन दावों की पोल भी खुल गई है, जिसमें हुक्का पार्लरों को बंद कराए जाने के मामले में थानेदारों से एनओसी लेकर उनकी जवाबदेही तय किए जाने की बात कही गई थी.
चोरी छुपे चल रहा था हुक्का पार्लर
वहीं यह हुक्का पार्लर नैनी इलाके की चक हीरानंद कॉलोनी के एक पुराने मकान में चल रहा था. बाहर का शटर हमेशा बंद रहता था. अंदर दाखिल होने के लिए एक छोटे दरवाजे का इस्तेमाल किया जाता था. अंदर एक रेस्टोरेंट नुमा कैफे चलाया जाता था. इसमें सिर्फ चुनिंदा भरोसेमंद कस्टमर्स को ही एंट्री दी जाती थी.
मकान में ग्राहकों को ऊंचे दाम पर अलग-अलग फ्लेवर के हुक्के पिलाए जाते थे. इसके साथ ही उन्हें खाने पीने का सामान भी परोसा जाता था. अंदर की गई लाइटिंग इस हुक्का पार्लर को किसी नाइट क्लब जैसा एहसास करा रही थी. आसपास के लोगों को भी यहां अंदर चोरी छिपे चल रहे इस गोरखधंधे के बारे में जानकारी नहीं थी.
पुलिस ने की छापेमारी
एडिशनल एसपी मनीष शांडिल्य की अगुवाई वाली टीम ने इलाके की पुलिस के बिना ही यहां छापेमारी की तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने यहां से संचालक और मैनेजर के साथ ही हुक्का पी रहे आठ ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें से ज्यादातर कम उम्र के थे और अच्छे घरों से ताल्लुक रखते थे. कार्रवाई शुरू होने के बाद इलाके की पुलिस को यहां बुलाया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने यहां बड़ी संख्या में हुक्के और दूसरे सामान बरामद किए हैं.
यूपी में हुक्का पार्लरों के संचालन पर है पाबंदी
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूरे यूपी में हुक्का पार्लरों के संचालन पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है. कोर्ट ने अफसरों को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश दे रखा है. प्रयागराज में ही हाईकोर्ट होने की वजह से यहां के पुलिस अफसरों ने हुक्का पार्लरों का संचालन पूरी तरह बंद कराए जाने को लेकर एक अनूठा फार्मूला अपनाया था.
इसके तहत थानेदारों की जवाबदेही तय करते हुए उनसे एनओसी देने को कहा गया था. हालांकि, अफसरों को एनओसी देने के बावजूद कई पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. कुछ ने मिलीभगत से संचालन कराया तो कुछ लापरवाह बने नजर आ रहे हैं. वैसे इस मामले में नैनी पुलिस पर आने वाले दिनों में गाज गिरने की भी आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर की गिरफ्तारी का अमेरिका ने किया स्वागत, 26/11 का दोषी करार देने की कही बात
अमेरिकी रिपोर्ट का दावा- ओबामा प्रशासन ने जानबूझकर अल-कायदा से जुड़े संगठन को फंडिंग दी