UP News: यूपी के सोनभद्र के शक्तिनगर बस स्टैंड स्थित एनसीएल खड़िया की जमीन पर बने अवैध होटल और दुकान पर बुलडोजर चलाया गया. यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई. बुधवार सुबह 5:30 बजे से भारी पुलिस बल और पीएसी जवानों की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़े आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
नोटिस के बाद की गई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड मार्केट में मुख्य मार्ग समीप एनसीएल खड़िया परियोजना की सरकारी भूमि को जबरन कब्जा कर मुनीब गुप्ता और पप्पू यादव द्वारा राहुल पैलेस होटल और दुकान का निर्माण कराया गया था. जिसकी कोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही थी और एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण ध्वस्त करने के नोटिस देते हुए कार्रवाई की गई.
मौके पर मौजूद रहे अधिकारी
योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में पूरे प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और भू-माफियाओं पर लगातार बाबा का बुलडोजर चल रहा था. सोनभद्र में भी बाबा के बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है और आज सुबह 5:30 बजे जिले के शांति नगर थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर बनाए गए होटल और दुकान को गिरा दिया गया. मौके पर एसडीएम दुद्धी, पिपरी क्षेत्राधिकारी, शक्तिनगर थाना प्रभारी और एनसीएल के आला अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई.
क्या कहा एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने?
एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि परियोजना की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था. पुलिस प्रशासन के साथ सीओ और जिलाधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी के निर्देशों के हिसाब से यहां पर ध्वस्तीकरण किया गया है. जिले में अन्य जगहों पर भी अवैध निर्माण पब्लिक प्रॉपर्टी पर हुए हैं. भविष्य में शासन के आदेशानुसार उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. यहां काफी ज्यादा ऐसी प्रॉपर्टी है जिन पर लोगों ने कब्जा किया है, उन लोगों को नोटिस भी भेजा गया है. जैसे-जैसे आगे कार्रवाई बढ़ेगी हम उनका ध्वस्तीकरण करेंगे. आज दो लोगों पर कार्रवाई हुई है और भविष्य में अन्य लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
अवैध तरीके से बनाया गया था होटल
सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल ने बताया कि थाना शक्ति नगर क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के पास साल 2012 से 2015 के बीच में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध तरीके से होटल बनाया गया था. जिसमें एसडीएम के साथ में लगभग 200 पुलिस बल, एक प्लाटून पीएसी और सिविल पुलिस की मदद से इसका ध्वस्तीकरण कराया गया है. दुबारा कब्जा ना हो इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें
Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत