मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध शराब का गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा है. यही वजह है कि बागपत से लेकर मेरठ तक अवैध शराब पीने से लोगों की मौतें भी हो रही हैं. महज 24 घंटे के अंदर 7 लोगों की मौत से पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश दहल गया है. प्रशासन जांच कर उचित कार्रवाई की बात कर रहा है लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस और आबकारी विभाग के हाथ खाली हैं.
नहीं होती सुनवाई
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर जाखिड़ा में दो लोगों की शराब पीने के बाद मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालत में शख्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का आरोप है चुन के गांव में अवैध जहरीली शराब बेची जा रही है जिसको पीकर लोगों की जान तक जा रही है. इसकी शिकायत पुलिस और प्रशासन से कई बार कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है.
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
एबीपी गंगा ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी निकल के आएगा उसी के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, जब सवाल पूछा कि कुछ महीने पहले परतापुर थाना क्षेत्र में भी शराब पीकर दो लोगों की मौत हो गई थी जिसकी जांच अभी भी प्रशासन कर रहा है तो अधिकारियों ने कहा कि जांच के लिए टीम बना दी गई है और जल्द से जल्द जांच पूरी हो इसके निर्देश दिए गए हैं.
24 घंटे में 7 लोगों की हुई मौत
बता दें कि, बागपत में 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की शराब पीने के बाद मौत हो गई वहीं मेरठ में भी कुछ घंटों के बीच शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. एख शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे वेंटीलेटर पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें: