एक ही जगह पर दो बार छापेमारी, 190 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, आरोपी महिला फरार
गोरखपुर में आबकारी विभाग की छापेमारी में अवैध कच्ची शराब पकड़ी गयी है. यहां विभाग ने दो बार कार्रवाई करते हुए करीब 190 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इस पूरे मामले में आरोपी महिला फरार है.
Illegal Liquor Recovered in Gorakhpur: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग पूरे एक्शन में है. दो बार की छापेमारी में कुल 190 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की जा चुकी है. शनिवार को दोबारा उसी जगह पड़ी छापेमारी से अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया. अवैध शराब कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गए. आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से अवैध कच्ची शराब की बिक्री करने वाली महिला के घर छापा मारा तो उसके घर से 80 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. लेकिन, टीम के पहुंचने की भनक लगने से पहले ही महिला घर छोड़कर फरार हो गई.
अवैध शराब के धंधे में महिला में शामिल
गोरखपुर की आबकारी विभाग की टीम ने प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सेक्टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी आसैर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 सहजनवां अरविंद सिंह के साथ शनिवार 31 जुलाई को अवैध कच्ची शराब के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी. राजघाट के मामा-भांजे की मजार के बगल में दबिश में कार्रवाई की गई. यहां पर अंजना नाम की अवैध शराब बेचने वाली महिला संजना पत्नी अनूप के घर पर टीम ने छापा मारा, तो उसके घर से 80 लीटर अवैध शराब बरामद हुई.
पहले भी की गई थी छापेमारी
आबकारी टीम ने 24 जुलाई को भी टीम ने यहां पर छापेमारी कर 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की थी. आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है. राजघाट थानाक्षेत्र के मामा-भांजे की मजार के बगल में संजना नाम की महिला के घर से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को भी यहीं पर छापेमारी में 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई थी. उस समय भी तीन लोग भी पकड़े गए थे.
आरोपी महिला मौके से फरार
राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला संजना के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. टीम के पहुंचने के पहले ही महिला वहां से फरार हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि वहां से 80 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. महिला की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. आबकारी विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें.
एक खत से लखनऊ में मच गया है हड़कंप, लेटर में लिखी बातें पढ़कर हिल जाएंगे आप