कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर में अवैध शराब से हुई मौतों के बाद से कानपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए 15 से 20 गैंग की धर पकड़ कर जेल भेजा गया है। इसी के चलते पुलिस ने बीती रात एक एसयूवी कार से 50 पेटी से अधिक अवैध शराब बरामद की। कार बसपा नेता की है जबकि इस पर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा का झंडा लगा है। नंबर प्लेट भी भाजपा के रंग में रंगी है। राजनीतिक संरक्षण में पूरा काम चल रहा था। पुलिस से बचने के लिये ये लोग भाजपा का झंडा लगा कर सप्लाई करते थे, जबकि पकडे गए आरोपी पुराने बसपा नेता रहे हैं।


पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई गहरे नीले रंग की एक्सयूवी 500 कार पतारा क्षेत्र के एक गांव निवासी बसपा नेता के नाम पर पंजीकृत है। उसके घर से बीते विधानसभा चुनाव के दौरान एक पिकप में हरियाणा से भारी मात्रा में लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। उस दौरान पुलिस ने हल्की कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया था। पुलिस ने अमित कठेरिया और कल्लू मिश्रा को गिरफ्त्तार किया गया है जो पुराने बसपा नेता है। इनके पास से भारी मात्रा में केमिकल, रैपर, मशीन बरामद हुई है।