अयोध्या में आबकारी विभाग व पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब जब्त
अयोध्या में छापेमारी के दौरान आबकारी व पुलिस की टीम ने अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब का सैंपल जांच के लिए लैब भी भेज दिया है।
अयोध्या, एबीपी गंगा। बाराबंकी में जहरीली शराब कांड के बाद कई जिलों में आबकारी विभाग और पुलिस की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आबकारी व पुलिस की टीम ने सिविल लाइंस क्षेत्र से देशी शराब की पांच पेटियां जब्त की है। आबकारी व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है। पुलिस क्षेत्रधिकारी नगर अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में देशी व विदेशी शराब की दुकानों की जांच की गई थी।
इस दौरान टीम को सिविल लाइन क्षेत्र में देशी ठेके पर शराब का अवैध स्टॉक मिला। जिसके बाद पुलिस ने इसको जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारी ने इसका सैंपल जांच के लिए लैब में भी भेजने का आदेश दिया है।
बाराबंकी शराब कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हुई बाराबंकी जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इस बीच पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रामनगर के भुंड के अमराई कुंड के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसे धरदबोचा। मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी पुलिस की गोली से वो घायल भी हो गया। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहरीली शराब पीने से मौत के इस मामले में अबतक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।