Nursing Home Seal in Shamli: शामली में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने अवैध अस्पताल (Illegal Hospital) को सील कर दिया है. अस्पताल में एक बच्चे की मौत के बाद विभाग ने ये कार्रवाई की है. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत के बाद थाना भवन कस्बे में नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और सील लगा दी. अवैध नर्सिंग होम सालों से धड़ल्ले से चल रहा था.


बता दें कि थानाभवन क्षेत्र के गांव तितारसी निवासी गौरव की थानाभवन में स्थित सिटी नर्सिंग होम में मौत हो गई थी. डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा था. मामला सोशल मीडिया में उछला तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गौरव की मौत के बारे में जानकारी जुटाई. जानकारी में पता चला कि नर्सिंग होम फर्जीवाड़े से चलाया जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों को उसकी जानकारी सौंप दी. 


एडिशनल सीएमओ डॉ विनोद कुमार ने बताया कि तहसीलदार एसडी पवार, सीएचसी इंचार्ज डॉ रवि पालीवाल व भारी पुलिस बल थानाभवन में स्थित सिटी नर्सिंग होम पहुंचा. कई घंटों तक चली कार्रवाई के बाद नर्सिंग होम को सील कर दिया गया.



ये भी पढ़ें:


Manish Gupta News: 'ठोको नीति' के कारण जा रही है लोगों की जान, पीड़ित परिवार को मिले 2 करोड़ की मदद- अखिलेश यादव


UP Election 2022: 2017 में हारी सीटों के लिए योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया नया अभियान, ये है खास रणनीति