मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जिले में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की तरफ से गरीबों के लिए बनाए गए मकानों पर अवैध कब्जा हो गया है. नया मुरादाबाद में थाना मझोला के पीछे बनाए गए भवनों में कई परिवार अवैध तरीके से कब्जा कर रह रहे हैं. एमडीए की ओर से इन भवनों को गरीबों को आवंटित किया जाना है. ये घर उनके लिए बना गए थे जिनके पास छत नहीं है और जो सरकार की पात्रता सूची में आते हैं. अब यहां ऐसे लोगों ने कब्जा जमा लिया है जिनका मुरादाबाद से कोई लेना-देना भी नहीं है. लापरवाही देखिये कि अवैध कब्जाधारियों से एमडीए कर्मचारी सुविधा शुल्क भी वसूल रहे हैं.
मकानों के दरवाजे तोड़कर पाली जा रही मुर्गियां, शाम को होती है दारू पार्टी
वहीं, इन मकानों में रह रहे लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब ये मकान खाली पड़े थे, तभी यहां रहना शुरू कर दिया था. इस आवासीय योजना में मुर्गियां भी पाली जा रही हैं. बंद मकानों के दरवाजे को तोड़कर उनमें देसी मुर्गियां पाली जा रही है. शाम होते ही यहां शराब की पार्टियों का दौर शुरू हो जाता है. गरीबों के लिए बनाए गए इन आशियानों में यहां परिवार सरकारी बिजली फ्री में जला रहे हैं. विद्युत विभाग के लाइनमैन को सुविधा शुल्क मिल जाता है बस इतना ही काफी है.
एमडीए की घोर लापरवाही
इन मकानों में अवैध कब्जे के बारे में एमडीए को भी पता है, लेकिन सुविधा शुल्क लेने के बाद अधिकारी भी इस तरफ से आंख मिचे बैठे हैं. मौके पर मौजूद रहे प्राधिकरण के अधिकारी से जब बात की गई तो मुंह छुपाते नजर आए. इन मकानों में रह रही महिलाओं से जब बात की गई तो उन्होंने प्राधिकरण के साथ-साथ पुलिसकर्मी पर भी कई तरह के आरोप लगाए गए. फिलहाल अधिकारी मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: