Firozabad में धड़ल्ले से चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब, रिपोर्ट में सामने आ रही है गड़बड़ी
Firozabad Pathology Lab News: फिरोजाबाद में कई अवैध पैथोलॉजी लैब धड़ल्ले से चल रही है. सरकारी अधिकारियों का इन लैब की तरफ ध्यान नहीं गया है.
Firozabad Pathology Lab: फिरोजाबाद में बीते दिनों डेंगू (Dengue) और वायरल बुखार (Viral Fever) के कारण 63 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग सतर्क नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, जिले में तमाम ऐसी पैथोलॉजी लैब हैं जिनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं है. झोलाछाप डॉक्टरों के कहने पर मरीजों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट में भी वायरल बुखार, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी सामने आ रही है.
स्थिति ये है कि जब एक मरीज ने एटा रोड स्थित पैथोलॉजी पर जांच कराई. जांच में पता चला कि प्लेटलेट्स 69 हजार है, लेकिन जब दूसरी जगह जांच कराई तो वहां एक लाख से ऊपर प्लेटलेट्स निकली. मरीज के तीमारदार ने बताया एटा रोड स्थित जांच कराने गया था वहां उनके मरीज की प्लेटलेट्स 69 हजार रिपोर्ट में दिखाई गई. जब उन्होंने आगरा के आर्मी हॉस्पिटल में उसी दिन जांच कराई तो प्लेटलेट्स एक लाख से ऊपर थी इसका मतलब कहीं ना कहीं गड़बड़ी हो रही है.
आपको बता दें ने कुछ दिन पहले रजिस्ट्रेशन वाली पैथोलॉजी वालों के साथ जिला अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मीटिंग की थी. इसके बावजूद बिना रजिस्ट्रेशन की पैथोलॉजी के ऊपर जिला अधिकारी का ध्यान क्यों नहीं गया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि जब पैथोलॉजी खोली जाती है उसमे यह डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. जो बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी चला रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: