Muzaffarnagar News: जनपद मुजफ्फरनगर में थाना खतौली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगल में चलाई जा रही एक तमंचा फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से भारी मात्रा में बने अध बने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है.
लगातार हो रही है छापेमारी
अवैध तमंचा फैक्ट्रियों का गढ़ बन चुके जनपद मुजफ्फरनगर में आए दिन तमंचा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो रहा है. पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान जनपद से दर्जनों तमंचा फैक्ट्री पकड़ी गईं. इस कड़ी में ही बुधवार को थाना खतौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सफेदा रोड पर एक बंद पडे घर में छापेमारी करते हुए मौके से एक अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है.
भारी मात्रा में अधबने तमंचे और उपकरण बरामद
पुलिस ने मौके से एक आरोपी मोनू पुत्र मूलचंद निवासी गाजीपुर थाना खतौली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 10 तमंचे तैयार बने हुए और भारी मात्रा में अध बने तमंचे कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि, इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है कि, आरोपी किसके कहने पर तमंचे तैयार कर रहा था. कहां यह तमंचे बेचे जाने थे और इस गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं. जैसे ही अन्य नाम सामने आएंगे तो दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें.
बीमार भाई की दवा लाने के लिए बच्चे ने बनाई जुगाड़ वाली नाव, ज़िंदगी को खतरे में डालकर निकला बाहर