फिरोजाबाद. यूपी में पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियारों के गोरखधंधे के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला फिरोजाबाद जिले में सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने यहां अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान कई अवैध तमंचों को बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.


फिरोजाबाद की मटसेना पुलिस ने अवैध असलहा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक, थाना मटसेना क्षेत्र के गांव सिकहरा के पास जंगलो में यमुना नदी के पास अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. फैक्ट्री में अवैध असलहे बनाए जा रहे थे. पुलिस ने छापा मारकर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.


जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अवैध असलहे बनाने का ऑर्डर मिला था. पुलिस ने इनके पास से एक दर्जन से अधिक अवैध तमंचे ओर उपकरण बरामद किये हैं. एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी असलहे बनाने के साथ-साथ तस्करी का भी काम करते हैं. इन्हें गिरफ्तार किया गया है और जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें:



आगरा: डिवाइडर तोड़ते हुए कैंटर से भिड़ी स्कॉर्पियो, 9 लोगों की मौत, तीन घायल


आगरा: डिवाइडर तोड़ते हुए कैंटर से भिड़ी स्कॉर्पियो, 9 लोगों की मौत, तीन घायल