हापुड़, प्रदीप भट्ट: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अवैध हथियार बनाने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है. स्वाट टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 44 अवैध हथियार, 34 जिंदा और 4 खोखा कारतूस के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम-2 के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र बनाने के कारखाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 अवैध पिस्टल, 21 तमंचे, 4 राइफल समेत 34 जिंदा कारतूस और अन्य हथियारों समेत अवैध शस्त्र बनाने के प्रयोग में आने वाले विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं.
बड़ी कंपनियों से हैं संबंध
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले मेरठ में काम करते थे लेकिन पुलिस की भनक लगने के चलते इन लोगों ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में उपकरण बनाने का कार्य शुरू किया. इनके बड़ी-बड़ी कंपनियों से संबंध हैं और ये लोग 70 से 80 हजार में पिस्टल और 2 से 10 हजार तक तमंचे की बिक्री करते हैं. अधिकारी ने बताया कि इनके तार काफी दूर-दूर तक फैले हैं और कई सहयोगियों के नाम पूछताछ में सामने आए हैं. अन्य बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: