बाराबंकी, एबीपी गंगा। यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। 14 हजार 400 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


शराब की छोटी बोतलें तीन सौ पेटियों में भरी थीं, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि शराब हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी।


पूरे मामले पर एएसपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान हाई-वे पर अयोध्या की तरफ जा रहे एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया। ट्रक (यूपी 78 डीजी 3056) की जांच के दौरान अंदर एक मोबाइल शौचालय लदा मिला। उसे उतारकर वेल्डिंग मशीन से काटा गया तो उसमें से तीन सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।


पुलिस अधिकारी के मुताबिक गाड़ी के पंजीकृत स्वामी, चालक व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। शराब तस्करों के बारे में जानकारी की जा रही है। फिलाहाल पुलिस यह भई पता करने में जुट गई है कि इस गिरेह के तार कहां-कहां तक फैले हैं।