देशभर में 11 दिसंबर को डॉक्टरों की हड़ताल, 8 तारीख को दो घंटे करेंगे प्रदर्शन
श में एलोपैथी डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था आईएमए ने इसके खिलाफ 8 और 11 दिसंबर को आंदोलन करने की योजना बनाई है. इसके तहत संगम नगरी प्रयागराज के डॉक्टर भी 8 दिसंबर को कामकाज ठप्प कर दो घंटे तक प्रदर्शन करेंगे.
प्रयागराज. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 8 और 11 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है. एलोपैथी डॉक्टर केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत दिए जाने से नाराज हैं. इसी वजह से देश में एलोपैथी डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था आईएमए ने इसके खिलाफ 8 और 11 दिसंबर को आंदोलन करने की योजना बनाई है. इसके तहत संगम नगरी प्रयागराज के डॉक्टर भी 8 दिसंबर को कामकाज ठप्प कर दो घंटे तक प्रदर्शन करेंगे.
इसके अलावा 11 दिसंबर को पूरे दिन की हड़ताल रहेगी. इस दिन डॉक्टर कोई कामकाज नहीं करेंगे. हालांकि, इस दौरान कोविड और इमरजेंसी के मरीज जरूर देखे जाएंगे. आईएमए के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के इस फैसले पर कड़ा एतराज जताया है और इसे मिक्सोपैथी करार दिया है. प्रयागराज के डॉक्टरों ने 8 और 11 तारीख के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें: