आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, जानें यूपी में क्या-क्या रहेगा बंद
एलोपैथी डॉक्टर केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत दिए जाने से नाराज हैं. इसी वजह से ये हड़ताल बुलाई गई है.
लखनऊ: देशभर में आज डॉक्टरों की हड़ताल है. हड़ताल का असर यूपी में भी देखने को मिलेगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इस हड़ताल का ऐलान किया है. एलोपैथी डॉक्टर केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत दिए जाने से नाराज हैं. इसी वजह से ये हड़ताल बुलाई गई है. प्रयागराज के डॉक्टरों ने भी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी बात कही है.
क्या-क्या रहेगा बंद? यूपी में हड़ताल के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी बंद रहेगी. इस दौरान प्रदेश के निजी हॉस्पिटल में ओपीडी नहीं खुलेगी. इमरजेंसी और कोविड को छोड़कर सभी सेवाएं ठप रहेंगी. हड़ताल का सरकारी अस्पतालों पर भी पड़ेगा.
केंद्र सरकार ने जारी किया है आदेश गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति के डॉक्टर्स को भी मरीजों की सर्जरी करने की छूट दे दी है. इससे पहले सर्जरी का काम सिर्फ एलोपैथी पद्धति की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर्स ही करते रहे हैं. सरकार के इस फैसले को लेकर देशभर के डॉक्टर्स दो गुटों में बंट गए हैं और अब आईएमए ने हड़ताल का एलान किया है. आईएमए ने इस फैसले की निंदा की थी और चिकित्सा प्रणालियों के मिश्रण को पीछे की ओर ले जाने वाला कदम करार दिया था.
ये भी पढ़ें: