(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को लगेगा 'दोहरा झटका', इमरान मसूद के साथ सपा में शामिल होंगे ये विधायक
UP Election 2022: कांग्रेस के नेता इमरान मसूद ने यूपी चुनाव से पहले पार्टी को तगड़ा झटका दिया है. इमरान मसूद ने कांग्रेस को छोड़कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होने का एलान किया है.
UP Assembly Election 2022: सहारनपुर से कांग्रेस के तेज तर्रार नेता इमरान मसूद ने यूपी चुनाव से पार्टी का तगड़ा झटका दिया है. इमरान मसूद ने कांग्रेस को छोड़कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होने का एलान किया है. इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बड़ी मीटिंग की, जिसमें उनके हजारों समर्थक शामिल हुए. पिछले कुछ दिनों से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इमरान सपा के साथ जा सकते हैं और अब ये सच साबित हो रहा है
सपा ज्वाइन करेंगे इमरान मसूद
इमरान मसूद की सहारनपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम तबके में मजबूत पकड़ मानी जाती हैं. कांग्रेस ने अभी हाल ही में उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था. समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पहले इमरान मसूद ने सोमवार को अपने निवास स्थान पर समर्थकों से मीटिंग की और इसके बाद कांग्रेस को छोड़ने का एलान कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने का एलान कर दिया. इस मीटिंग में आए उनके हजारों समर्थकों ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि हम आपके साथ हैं.
इमरान की मीटिंग में नहीं पहुंचे नरेश सैनी
इस मीटिंग में सहारनपुर देहात के कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर भी शामिल हुए लेकिन बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने इससे दूरी बनाए रखी, माना जाता है कि इन दोनों विधायकों की जीत में इमरान मसूद का बड़ा हाथ रहा है. इस बारे में जब नरेश सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस में ही रहने वाले हैं वो कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे.
इमरान मसूद जल्द ही समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगे, उनके समर्थकों ने दावा किया कि वो इस बार सहारनपुर में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सातों सीटों पर जीत दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें-
UP Corona Update: सीएम योगी बोले- कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन दूसरी लहर...