देहरादून. उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले कुछ घंटों से तेज बारिश का सिलसिला जारी है. बीती रात से ही प्रदेश के पर्वतीय जिलों में लगातार बारिश हो रही है. राजधानी देहरादून में भी आज सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई इलाकों में मौसम ठंडा हो गया है. बागेश्वर में भी मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई. जिले में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है.


अगले तीन दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक प्रदेश भर में इसी तरह मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है. खासकर कुमाऊं के पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, गढ़वाल रेंज के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.


तेज बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में नदियां उफान पर हैं. कुछ जगहों पर सड़क पर मलबा आने से यातायात बाधित भी हुआ है. बागेश्वर में तेज बरसात के चलते एक दर्ज़न से अधिक सड़कें बाधित हुई हैं. जिसमें कपकोट ब्लॉक की ग्रामीण लिंक मोटर मार्ग जगह-जगह मलब गिरने के कारण बंद हो गई है. पीडब्ल्यूडी जेसीबी के जरिए बंद सड़कों को खुलवा रहा है. इसके अलावा बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है. हाईवे पर मलबा गिर गया है. हाइवे को खोलने की कोशिशें जारी हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Board Result: 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने का फॉर्मूला तय, इस तरह मिलेंगे नंबर


महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी का निशाना, कहा- जनता अपना पेट काट रही, मोदी सरकार जेब