UP Weather Update: अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान
मौसम विभाग ने यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटों में कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
लखनऊ. यूपीवालों को भीषण गर्मी से आज निजात मिल सकती है. अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो घंटों में कासगंज, बिजनौर, रुड़की, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, संभल, चंदौसी और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन इलाकों में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
आज मानसून दे सकता है दस्तक
साथ ही यूपी में आज मानसून दस्तक भी दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी तक मानसून पहुंच जाएगा. बताया जा रहा है कि पूर्वी यूपी में अगले तीन दिन तक लगातार बारिश होगी.
अगले 2 घंटे में कासगंज, बिजनौर, रुड़की, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, संभल, चंदौसी और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी: भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2021
लखनऊ में छाए बादल
उधर, राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. राजधानी में ठंडी हवाएं चल रही है. किसी भी वक्त यहां बरसात हो सकती है.
ये भी पढ़ें: