Rain Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट, चल सकती हैं तेज हवाएं
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) कर रहे श्रद्धालुओं को अब अगले दो दिनों तक मुश्किलों करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
Uttarakhand Weather Update: चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) कर रहे श्रद्धालुओं को अब अगले दो दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट भी जारी किया है. खास तौर पर मंगलवार और बुधवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
जारी हुआ यलो अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट मंगलवार और बुधवार को होने वाली बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और बागेशवर में बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. इसको देखते हुए विभाग द्वारा 'यलो' अलर्ट जारी किया गया है.
Trains Cancelled: गोरखपुर से लखनऊ रूट पर 8 जून तक कैंसिल रहेंगी ये गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट
बिजली गिरने की भी संभावना
पहाड़ों पर होने वाली बारिश के कारण फिसलन और लंड स्लाइड का खतरा रहता है. जिसके कारण माना जा रहा है कि चार धाम यात्रा में खलल पड़ने की संभावना है. इसके अलावा देहरादून में मंगलवार को बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा मैदानी इलाकों में सोमवार देर शाम को ही बारिश शुरू हो गई. लेकिन पूरे प्रदेश में 18 तारीख तक बारिश होने की संभावना है. मैदानी इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ तो अलोवृष्टि के साथ कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं इस भीषण गर्मी के बीच इस बारिश से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें-
Gyanvapi Masjid Survey: वकील विष्णु जैन का दावा- 'हमने ज्ञानवापी में काफी बड़ा शिवलिंग देखा'